कॉग्निजेंट का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत घटकर 27.4 करोड़ डॉलर पर

कॉग्निजेंट का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत घटकर 27.4 करोड़ डॉलर पर

कॉग्निजेंट का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत घटकर 27.4 करोड़ डॉलर पर
Modified Date: October 29, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: October 29, 2025 9:30 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका स्थित सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ चालू कैलेंडर वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 53 प्रतिशत घटकर 27.4 करोड़ डॉलर रह गया।

कॉग्निजेंट ने बुधवार को कहा कि यह गिरावट एकमुश्त 39 करोड़ डॉलर के गैर-नकद आयकर खर्च के कारण आई है।

पिछले साल की समान तिमाही में उसने 58.2 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

 ⁠

हालांकि, कंपनी की राजस्व आय सितंबर तिमाही में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5.42 अरब डॉलर हो गई, जो कृत्रिम मेधा (एआई) में किए गए निवेश से प्रेरित रही।

इसके साथ ही कंपनी ने 2025 के समूचे कैलेंडर वर्ष के लिए अपनी राजस्व वृद्धि के अनुमान को भी बढ़ाकर 21.05-21.10 अरब डॉलर कर दिया है।

कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एस ने कहा कि यह लगातार पांचवीं तिमाही है जिसमें सालाना आधार पर स्वाभाविक वृद्धि हुई है और 2022 के बाद से यह सबसे मजबूत स्वाभाविक वृद्धि है।

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 6,000 नए कर्मचारियों की भर्ती की जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3.49 लाख तक पहुंच गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में