कॉग्निजेंट का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 54.6 करोड़ डॉलर पर |

कॉग्निजेंट का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 54.6 करोड़ डॉलर पर

कॉग्निजेंट का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 54.6 करोड़ डॉलर पर

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 08:20 PM IST, Published Date : May 2, 2024/8:20 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) नास्डैक में सूचीबद्ध सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी कॉग्निजेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 54.6 करोड़ डॉलर रहा है।

कंपनी कैलेंडर साल का अनुसरण करती है।

पहली तिमाही के लिए कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर एक प्रतिशत गिरकर 4.76 अरब डॉलर पर आ गई है।

कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एस ने बयान में कहा, “पहली तिमाही के दौरान हमारी आमदनी लक्ष्य से ज्यादा रही और कंपनी ने अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं के प्रति प्रगति करना जारी रखा।”

उन्होंने कहा, “हमने 2023 की अपने बड़े सौदे की गति को बनाए रखा है। पहली तिमाही के दौरान आठ सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से प्रत्येक का कुल अनुबंध मूल्य कम से कम 10 करोड़ डॉलर है।”

पहली तिमाही के अंत में कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 3,44,400 है, जो 2023 की अंतिम तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) से 3,300 कम और पहली तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) से 7,100 कम है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)