डॉलर में गिरावट ने लौटाई सोने की चमक, चांदी भी हुई मजबूत
डॉलर में गिरावट ने लौटाई सोने की चमक, चांदी भी हुई मजबूत
मुंबई। सोने की चमक विदेशी बाजार में एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है जबकि घरेलू बाजार में यह शुरुआती नरमाई के बाद संभल गया। डॉलर में कमजोरी की वजह से शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोना चमकता दिखा। डॉलर 11 महीने बाद अपने उच्चतम स्तर से नीचे उतरा है।
घरेलू बाजार की बात करें तो कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में आज शुरुआत में सोने का अगस्त वायदा कॉन्ट्रैक्ट 0.01 फीसदी की हल्की नरमाई के साथ 30,619 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। थोड़ी देर बाद वह हरे निशान पर पहुंच गया था। एमसीएक्स पर ही चांदी का जुलाई वायदा कॉन्ट्रैक्ट 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 39,599 रुपए प्रति किलोग्राम पर नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ें : भारतीय पर्यटकों को यूएई ने दिया तोहफा, 2 दिन का ट्रांजिट वीजा मुफ्त
इधर विदेशी बाजार को देखें तो सोना 0.1% मजबूत होकर 1,268 डॉलर प्रति औंस था। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को यह 1260 डॉलर के स्तर तक उतरा था। दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 94.81 के स्तर पर रहा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



