नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) वायदा बाजार में प्रतिभागियों के घरेलू मांग के अनुरूप अपने सौदे कम करने के चलते तांबा भाव सोमवार 2.50 रुपये गिरकर 534.35 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलिवरी के लिए तांबे के सौदे 2.50 रुपये या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 534.35 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुए। इसमें 4,448 लॉट के कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मांग घटने के चलते प्रतिभागियों ने अपने सौदे में कमी की, जिसके चलते तांबे की कीमतों में गिरावट आई।
भाषा पाण्डेय शरद
शरद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)