वायदा बाजार में धनिया 112 रुपये कमजोर
वायदा बाजार में धनिया 112 रुपये कमजोर
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) धनिया का भाव सोमवार को वायदा कारोबार में 112 रुपये नरम होकर 10,238 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदे कम किए जिससे धनिया के वायदा भाव में गिरावट आई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जनवरी महीने के अनुबंध के लिए धनिया की कीमत 112 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत टूटकर 10,238 रुपये प्रति क्विंटल रही। इसमें 8,805 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, हाजिर बाजार में कमजोर रुख से धनिया के वायदा भाव में कमी आई।
भाषा रमण निहारिका
निहारिका

Facebook



