CG Teachers Pension News: छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों को मिलेगा पेंशन? संविलियन से पहले की सेवा को मान्यता देने की मांग, सरकार से तत्काल आदेश की गुहार

CG Teachers Pension News: छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों को मिलेगा पेंशन? संविलियन से पहले की सेवा को मान्यता देने की मांग, सरकार से तत्काल आदेश की गुहार

CG Teachers Pension News: छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों को मिलेगा पेंशन? संविलियन से पहले की सेवा को मान्यता देने की मांग, सरकार से तत्काल आदेश की गुहार

CG Teachers Pension News/Image Source: symbolic


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: January 30, 2026 / 02:19 pm IST
Published Date: January 30, 2026 2:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाईकोर्ट के आदेश पर अमल की मांग
  • सैकड़ों शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे
  • हजारों शिक्षक बिना पेंशन रिटायर

बलरामपुर: CG Teachers Pension News:  बलरामपुर जिले में आज सैकड़ों की संख्या में शिक्षक संघ के पदाधिकारी और शिक्षक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय के तहत शिक्षाकर्मी संविलियन से पूर्व की सेवा को पेंशन योग्य सेवा मानते हुए जल्द आदेश जारी किया जाए।

हाईकोर्ट के आदेश पर अमल की मांग! (Chhattisgarh Teachers Pension)

CG Teachers Pension News:  दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2018 में राज्य सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया था। इस दौरान उनकी पूर्व में की गई सेवाओं की मान्यता समाप्त कर दी गई और ओल्ड पेंशन योजना लागू की गई। इसके बाद हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हुए, लेकिन उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सका। इस मुद्दे को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश देते हुए संबंधित मामलों पर पुनर्विचार कर स्पष्ट आदेश जारी करने और शिक्षकों को योजना का लाभ देने को कहा है। इसी निर्णय के अनुपालन की मांग को लेकर आज शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सैकड़ों शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे (CG Teachers Pension Order)

CG Teachers Pension News:  टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आज हम लोग अपनी पुरानी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। शिक्षाकर्मी बनने से पहले की गई हमारी सेवाओं को राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में संविलियन के दौरान अमान्य कर दिया जिसके कारण हजारों शिक्षक बिना पेंशन लाभ के ही सेवानिवृत्त हो गए। इस विषय में टीचर्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने पूर्व सेवाओं की गणना कर स्पष्ट आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा पूर्व सेवा की गणना करते हुए पेंशन देने की मांग की गई है। उनकी मांग को शासन स्तर पर तत्काल भेजा जाएगा। शासन अपने स्तर पर इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।