Korba Crime News: कोरबा में अफेयर वाली बीवी का कांड.. पति को जहर दिया फिर लेकर पहुंची अस्पताल.. लेकिन बच्चों ने फेर दिया माँ के मंसूबे पर पानी

Husband Attempted Murder Korba: बच्चों के बयान सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने महिला से पूछताछ की, जिसमें विरोधाभासी जवाब मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।

Korba Crime News: कोरबा में अफेयर वाली बीवी का कांड.. पति को जहर दिया फिर लेकर पहुंची अस्पताल.. लेकिन बच्चों ने फेर दिया माँ के मंसूबे पर पानी

Husband Attempted Murder Korba || Image- IBC24 news File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: January 30, 2026 / 02:20 pm IST
Published Date: January 30, 2026 2:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने पति को ज़हर देकर मारने की कोशिश
  • बच्चों की गवाही से खुला राज
  • आरोपी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश

कोरबा: जिले के दर्री थाना अंतर्गत लाटा बस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति को ज़हर देकर मारने की कोशिश की गई है। (Husband Attempted Murder Korba) घटना के बाद आरोपी पत्नी ने मामले को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची, लेकिन उसके मासूम बच्चों की गवाही ने पूरी कहानी उजागर कर दी।

बच्चों ने कर दिया खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने पति को घर में ज़हर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और इसे आत्महत्या का मामला बताने का प्रयास किया। हालांकि, घर में मौजूद बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मां को पिता को ज़हर देते हुए देखा है।

आरोपी बीवी अरेस्ट

बच्चों के बयान सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने महिला से पूछताछ की, जिसमें विरोधाभासी जवाब मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। (Husband Attempted Murder Korba) बाद में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

कथित प्रेमी की तलाश जारी

जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का कथित प्रेमी रायगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम आरोपी आशिक की तलाश में रायगढ़ रवाना हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं कि प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला इस हद तक जा सकती है।

पुल चोरी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा

कोरबा में आईबीसी 24 की ख़बर का बड़ा असर हुआ है। 40 साल पुराना लोहे का पुल काटकर चुराने वाले 5 और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसमे सरगना भी शामिल है, अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। (Husband Attempted Murder Korba) इसके अलावा, 2 नाबालिग बच्चों को भी संरक्षण में लिया गया है।

बता दें कि आईबीसी 24 ने इतनी बदु घटना के बाद भी सरगना के पकड़ में नहीं आने को लेकर प्रमुखता से ख़बर दिखाई थी। इस मामले में 15 आरोपियों ने मिलकर ढोढ़ीपारा इलाके में बने पुल में लगी लोहे की 15 टन रेलिंग की चोरी की थी। रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल और डेंगुरनाला ब्रिज से लोहे की रेलिंग/पुल को गैस कटर से काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। पुलिस ने इस मामले के दो फरार आरोपियों मुकेश साहू और मोहम्मद असलम को पकड़ने के लिए 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की है। मुकेश साहू के खिलाफ निगरानी खोली गई है और जिलाबदर के लिए भी उसका नाम भेजा गया है।

अवैध कबाड़ कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोरबा पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 7 कबाड़ दुकानों को सील किया गया है और एक कबाड़ संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (Husband Attempted Murder Korba) कबाड़ दुकानों की संयुक्त जांच नगर निगम और तहसील प्रशासन के सहयोग से की जा रही है। इसी अभियान के तहत पत्रकार को धमकाने वाले कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown