इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच रिपोर्ट आने के बाद सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी: अधिकारी

इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच रिपोर्ट आने के बाद सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी: अधिकारी

इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच रिपोर्ट आने के बाद सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी: अधिकारी
Modified Date: December 19, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: December 19, 2025 1:00 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो में परिचालन संबंधी व्यापक व्यवधान पर जांच समिति की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विस्तृत एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति के जल्द ही रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

इस महीने की शुरुआत में परिचालन संबंधी व्यवधान के मद्देनजर विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के शीतकालीन कार्यक्रम (शेड्यूल) में 10 प्रतिशत की कटौती की है।

 ⁠

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि समिति की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विस्तृत और सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम इस पर लगातार काम करते रहेंगे।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं कि इस तरह की व्यवधान की घटनाएं दोबारा न हों।

अन्य विमानन कंपनियों द्वारा निर्धारित समय पर सेवाएं देने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि यह साल का वह समय है जब लोग अधिक यात्रा करते हैं और इस समय कोहरा भी अधिक रहता है। इसलिए विमानन कंपनियों को अधिक उड़ानें संचालित करनी चाहिए।

इससे पहले, इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विमानन कंपनी अब खुद को मजबूत करने, मूल कारण की समीक्षा करने और फिर से वापसी करने में ध्यान दे रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में