कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने पांच लाख ग्रामीण उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम शुरू किया
कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने पांच लाख ग्रामीण उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम शुरू किया
नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कृषि क्षेत्र की कंपनी कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने मंगलवार को कहा कि उसने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में 10 करोड़ किसानों की सेवा करने में लगे 5,00,000 ग्रामीण उद्यमियों का समर्थन करने के लिए वैश्विक कृषि-उद्यमिता अकादमी शुरू की है।
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर फाउंडेशन इंटरनेशनल एसोसिएशन की साझेदारी में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य छोटे किसानों की खेती में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान निकालना है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण कृषि आदानों, तकनीक और आधुनिक कृषि ज्ञान तक सीमित पहुंच शामिल है।
वैश्विक कृषि-उद्यमिता अकादमी (जीएईए) कृषि में सेवा वितरण अंतराल को पाटने के लिए ग्रामीण उद्यमियों को लक्षित प्रशिक्षण और सलाह प्रदान करेगी।
सस्टेनेबल एग्रीकल्चर फाउंडेशन इंटरनेशनल एसोसिएशन (एसएएफआईए) के कार्यकारी निदेशक साइमन विंटर ने कहा कि संगठन ने पहले ही 23,000 ग्रामीण उद्यमियों को गांव के स्तर पर नौकरियां देने और किसानों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए सक्रिय किया है।
विंटर ने कहा, ‘‘अब हम ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को बड़े पैमाने पर सफल उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन करने के अपने अनुभव को साझा करना चाहते हैं।’’
इस कार्यक्रम ने भूटान, कंबोडिया, भारत, तंजानिया और कोटे डी आइवर में शुरुआती भागीदारों की पहचान की है।
संस्थापक सदस्यों ने कृषि-उद्यमिता विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को मानकीकृत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कॉर्टेवा एग्रीसाइंस की अनुजा कादियन ने उद्यमियों को प्रबंधन कौशल से लैस करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘ग्रामीण उद्यमी तभी सफल होते हैं जब उनके पास मजबूत प्रबंधन कौशल, वित्तीय अनुशासन और पूंजी तक पहुंच होती है।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



