ताजा सौदों के कारण बिनौला तेल खली की वायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों के कारण बिनौला तेल खली की वायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों के कारण बिनौला तेल खली की वायदा कीमतों में तेजी
Modified Date: July 9, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: July 9, 2025 3:16 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) अधिक मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौला तेल खली की कीमत 17 रुपये की तेजी के साथ 3,056 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में, जुलाई डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 17 रुपये या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,056 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसमें 54,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारा की बढ़ती मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौलातेल खली कीमतों में तेजी आई।

 ⁠

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में