कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपये देगी फास्ट रिटेलिंग

कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपये देगी फास्ट रिटेलिंग

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) जापान की परिधान रिटेलर यूनिक्लो की मूल कंपनी फास्ट रिटेलिंग कंपनी लि. ने भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) का समर्थन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

फास्ट रिटेलिंग दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) गिवइंडिया तथा अक्षय पात्रा फाउंडेशन 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी।

इसके अलावा उसकी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को छह लाख यूनिक्लो मास्क उपलब्ध कराने की भी योजना है।

बयान में कहा गया है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को यह समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा।

फास्ट रिटेलिंग के चेयरमैन, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तदाशी यनाई ने कहा, ‘‘इस संकट के समय हम भारत के लोगों की मदद को प्रतिबद्ध हैं। यह एक आपात स्थिति है। हमें भरोसा है कि हमारे समर्थन से लोगों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा और देश को सुधार की राह पर लाने में मदद मिल सकेगी।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर