क्रिसिल ने दीर्घावधि, अल्पावधि बैंक सुविधाओं पर आईनॉक्स विंड की रेटिंग बढ़ाई
क्रिसिल ने दीर्घावधि, अल्पावधि बैंक सुविधाओं पर आईनॉक्स विंड की रेटिंग बढ़ाई
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) आईनॉक्स विंड ने शुक्रवार को कहा कि क्रिसिल ने दीर्घावधि और अल्पावधि बैंक सुविधाओं पर उसकी रेटिंग बढ़ाई है और अपने दृष्टिकोण को स्थिर से सकारात्मक के रूप में संशोधित किया है।
क्रिसिल ने आईनॉक्स विंड की रेटिंग को बीबीबी से बीबीबी+ (दीर्घकालिक रेटिंग), ए3+ से ए2 (अल्पकालिक रेटिंग) में संशोधित किया है।
आईनॉक्स विंड की रेटिंग को बढ़ाने का अर्थ है कि क्रिसिल को कंपनी के व्यावसायिक जोखिम प्रोफाइल में सुधार की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



