कमजोर मांग से वायदा बाजार में कच्चा तेल भाव में नरमी |

कमजोर मांग से वायदा बाजार में कच्चा तेल भाव में नरमी

कमजोर मांग से वायदा बाजार में कच्चा तेल भाव में नरमी

:   Modified Date:  May 18, 2023 / 01:38 PM IST, Published Date : May 18, 2023/1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,027 रुपये प्रति बैरल रहा। कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदा कम किये जाने से कच्चे तेल के दाम में नरमी आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव आठ रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,027 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 7,211 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.60 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.72 डॉलर प्रति बैरल रहा।

भाषा रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)