क्रिस्टल क्रॉप ने एक नया खरपतवार नाशक ‘सिकोसा’ पेश किया

क्रिस्टल क्रॉप ने एक नया खरपतवार नाशक 'सिकोसा' पेश किया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 08:42 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) कृषि रसायन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने धान की फसल को खरपतवार से बचाने के लिए एक नया हर्बिसाइड ‘सिकोसा’ पेश किया है। कंपनी का लक्ष्य इस उत्पाद के कुल 550 करोड़ रुपये के बाजार में 7-8 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है।

दिल्ली स्थित क्रिस्टल क्रॉप ने एक बयान में कहा कि हर्बीसाइड सिकोसा को ब्रिटेन की बैटेल और मित्सुई एग्रीसाइंस इंटरनेशनल एसए/एनवी के सहयोग से विकसित किया गया है।

इसमें कहा गया कि संकरी पत्ती वाले खरपतवार, चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण में सिकोसा को प्रभावी पाया गया है।

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘सिकोसा भारतीय किसानों के लिए अनुसंधान एवं विकास आधारित उत्पाद को लाने में वैश्विक सहयोग का एक बड़ा उदाहरण होगा। अगली पीढ़ी का यह खरपतवार नाशक धान की फसलों में उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

उन्होंने कहा कि क्रिस्टल के पास अब धान के पूरे फसल चक्र के लिए उत्पादों की व्यापक श्रृंखला है।

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में धान उत्पादकों के लिए सिकोसा पेश करने की योजना बना रही है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय