क्रिस्टल इंटिग्रेटेड के आईपीओ को अंतिम दिन 13.21 गुना अभिदान मिला
क्रिस्टल इंटिग्रेटेड के आईपीओ को अंतिम दिन 13.21 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) सुविधा प्रबंधन और सुरक्षा सेवा प्रदाता क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन सोमवार को 13.21 गुना अभिदान मिला है।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ में 29,99,448 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,96,26,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
इस दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 43.90 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 7.33 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 3.31 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों की पेशकश की गई है। इसमें 17,50,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।
निर्गम के लिए 680-715 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
क्रिस्टल इंटिग्रेटेड ने पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



