कर्फ्यू में भी सुचारु चल रहा हे दूरसंचार के बुनियादी ढांचे के रख रखाव का कार्य: कंपनियां
कर्फ्यू में भी सुचारु चल रहा हे दूरसंचार के बुनियादी ढांचे के रख रखाव का कार्य: कंपनियां
नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दूरसंचार क्षेत्र में टावर और उपकरणों का परिचालन करने वाली
कंपनियों के संगठन टीएआईपीए ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की नयी लहर में जगह जगह कर्फ्यू और लाकडाउन के बावजूद उनका परिचालन और रखरखाव का काम सुचारु तरीके से चल रहा है।
टावर एवंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसासिएशन (टीएआईपीए) के महानिदेकशक टी आर दुआ ने पीटीआई- भाषा से कहा कि इस संबंध में उनके सामने कुछ विषय इस समय जरूर हैं और वे उन पर केंद्र और राज्य सरकारों के साथ संपर्क में हैं।
दुआ ने कहा, ‘ इस बार हम पहले की तुलना में अच्छी तरह तैयार हैं। हमने यह भांप कर तत्काल समय से तैयारियां कर लीं कि इस बार कोविड की लहर ज्यादा तेज होंगी।’
उन्होंने कहा कि आन लाइन घर बैठे काम के लिए ब्राडबैंड डाटा की भारी मांग को देखते हुए कंपनियों ने देश में एक साल में 65,000 नए दूरसंचार नेटवर्क-टावर खड़े किए। उन्होंने कहा कि कोविड की ताजा लहर में नए दूरसंचार टावर खड़े करने का काम थोड़ा-बहुत ही धीमा पड़ा है।
भाषा
महाबीर
महाबीर

Facebook



