Gold-Silver price : त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लगा झटका! फिर महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

Gold-Silver price : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने

Gold-Silver price : त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लगा झटका! फिर महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

Gold-silver latest rates Today

Modified Date: February 22, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: February 22, 2023 6:55 pm IST

नई दिल्ली : Gold-Silver price : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 90 रुपये मजबूत होकर 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 113 रुपये बढ़कर 66,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

यह भी पढ़ें : Chhatarpur News: विधवा महिला को अकेला पाकर तानी बंदूक और उड़ा दिया भेजा..! वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

HDFC सिक्योरिटीज के विश्लेषक ने कही ये बात

Gold-Silver price : HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 21.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सिंपल सी साड़ी में Avneet Kaur ने लूट ली महफिल, सादगी पर फिदा हुए फैंस 

Gold-Silver price : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बाजार के आगे के संकेत देने वाले और आगे और ब्याज दर में वृद्धि किये जाने का संकेत देने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे का निवेशकों को इंतजार है। इससे डॉलर सूचकांक में मामूली गिरावट रही और सोने में तेजी देखी गई।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.