डी-मार्ट की जून तिमाही में आय 16 प्रतिशत बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये पर

डी-मार्ट की जून तिमाही में आय 16 प्रतिशत बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये पर

डी-मार्ट की जून तिमाही में आय 16 प्रतिशत बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 4, 2025 / 03:22 pm IST
Published Date: July 4, 2025 3:22 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) खुदरा बाजार शृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व और संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की एकल आधार पर परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 16.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,932.12 करोड़ रुपये रही है।

दमानी परिवार प्रवर्तित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में उसकी आमदनी 13,711.87 करोड़ रुपये रही थी।

जून, 2025 तक डी-मार्ट के स्टोर की कुल संख्या 424 थी।

 ⁠

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में डी-मार्ट की परिचालन आय 11,584.44 करोड़ रुपये थी।

डी-मार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान के बाजारों में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में