DA Hike Order Issued: महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने का आदेश जारी.. 55 से बढ़कर हुआ 58 फ़ीसदी.. अब जमकर मनेगी कर्मचारियों की दिवाली..
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार कैबिनेट में 129 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें कई विभागों में बहाली से संबंधित प्रस्ताव से लेकर सड़क निर्माण समेत कई अहम एजेंडे शामिल हैं।
DA Hike Order Issued || Image- Goodreturns file
- डीए 55% से बढ़कर 58% हुआ
- आदेश जारी, वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी
- राजकोष पर 10,084 करोड़ रुपये का वार्षिक असर
DA Hike Order Issued: नई दिल्ली: पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़े सौगात देते हुए वित्तीय वर्ष के दूसरे छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। इसके साथ ही 7वें वेतनमान के डीए का प्रतिशत 55 से बढ़कर 58 फ़ीसदी हो गया था। वही अब इस ऐलान को लागू किये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय के व्यव विभाग ने विधिवत आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा था कि डीए और डीआर में वृद्धि के कारण राजकोष पर कुल मिलाकर 10,083.96 करोड़ रुपये का सालाना प्रभाव पड़ेगा। यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है।
बता दें कि, डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के कुछ दिनों बाद की गई थी। केंद्र वर्ष में दो बार डीए और डीआर में संशोधन करता है। मार्च में घोषित पिछला संशोधन एक जनवरी से प्रभावी था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन आधारित बोनस को मंजूरी दी थी।
Ministry of finance Department of expenditure has officially issued orders enhancing Dearness Allowance from 55% to 58% of Basic Pay.#Dearnessallowance #centralgovernmentemployees pic.twitter.com/bFZcqfmAmc
— 8th pay commission (@8thpaycommision) October 6, 2025
बिहार सरकार ने भी दी कर्मचारियों को सौगात
DA Hike Order Issued: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने के बाद अब अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर रही है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है और महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब राज्य के कर्मचारियों को 58% डीए मिलेगा। शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी भी दे दी गई है।
कैबिनेट में लिए निर्णयों की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार कैबिनेट में 129 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें कई विभागों में बहाली से संबंधित प्रस्ताव से लेकर सड़क निर्माण समेत कई अहम एजेंडे शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी कर्मियों के साथ ही पेंशनधारकों को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2025 के प्रभाव से मिलेगा। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 917 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
#Bihar | Before the #BiharAssemblyElections, the state government led by Chief Minister @NitishKumar approved a 3% increase in the dearness allowance for more than 10 lakh state employees.
Along with government employees, pensioners will also benefit from this with 3% dearness… pic.twitter.com/OIP40lyuw6
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 3, 2025
READ ALSO: 2 चरण में चुनाव..किसका चलेगा दांव? NDA या महागठबंधन..कौन जीतेगा रण? देखिए पूरी रिपोर्ट

Facebook



