डेमलर इंडिया की ई-कैंटर के साथ बैटरी इलेक्ट्रिक खंड में उतरने की तैयारी

डेमलर इंडिया की ई-कैंटर के साथ बैटरी इलेक्ट्रिक खंड में उतरने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 03:31 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 03:31 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स अगले छह से 12 महीने में अगली पीढ़ी के हल्के वजन (लाइट ड्यूटी) वाला इलेक्ट्रिक ट्रक ई-कैंटर पेश करने के साथ घरेलू बैटरी इलेक्ट्रिक खंड में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्यकाम आर्य ने बयान में कहा, ‘‘ अगले छह से 12 महीने में हम भारत में पूरी तरह बिजली से चलने वाले ई-कैंटर पेश करेंगे….यह हमारे संपूर्ण उत्पाद खंड को कार्बन-मुक्त बनाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति में पहला कदम होगा।’’

अगली पीढ़ी के पूरी तरह बिजली से चलने वाले ई-कैंटर को 2022 की दूसरी छमाही में जापान तथा यूरोप में पेश किया गया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय