डालमिया भारत शुगर ने पेश किया पैकेटबंद चीनी

डालमिया भारत शुगर ने पेश किया पैकेटबंद चीनी

डालमिया भारत शुगर ने पेश किया पैकेटबंद चीनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 18, 2021 1:05 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज (डीबीएसआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बिजनेस-टू-कंज्यूमर (उपभोक्ता) बाजार खंड में कदम रखा है। कंपनी ने डालमिया उत्सव ब्रांड नाम के तहत पैकेटबंद चीनी पेश करने की घोषणा की है।

डीबीएसआईएल के पूर्णकालिक निदेशक बी बी मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ‘डालमिया उत्सव’ की पेशकश पर बेहद उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य विश्वस्तरीय और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन प्रक्रिया का उपयोग करके उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली चीनी उपलब्ध कराना है।’’

कंपनी ने कहा, उसकी योजना शुरुआती चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्रांडेड पैकेट और पाउच में ‘सल्फर मुक्त सफेद क्रिस्टल चीनी और प्राकृतिक ब्राउन शुगर’ उतारने की है।

 ⁠

इनमें दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार तथा पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में