डालमिया सीमेंट ने आईईएक्स के 144 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

डालमिया सीमेंट ने आईईएक्स के 144 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

डालमिया सीमेंट ने आईईएक्स के 144 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: September 16, 2020 5:58 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने बुधवार को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के 144 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

बीएसई में उपलब्ध थोक आंकड़े के अनुसार, शेयर की बिक्री डीवीपीएल वेंचर्स एलएलपी ने की।

डालमिया सीमेंट ने आईईएक्स के 206.20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 70 लाख शेयर खरीदे। इस हिसाब से सौदा मूल्य 144.34 करोड़ रुपये अनुमानित है।

 ⁠

इसी महीने की शुरूआत में डालमिया सीमेंट ने खुले बाजार लेन-देन के जरिये आईईएक्स में 98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।

आईईएक्स का शेयर बुधवार को बीएसई में 2.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 211.05 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा

रमण सुमन

सुमन


लेखक के बारे में