दीपक फर्टिलाइजर्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20.74 प्रतिशत बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये

दीपक फर्टिलाइजर्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20.74 प्रतिशत बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 06:44 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 6:44 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लि. (डीएफपीसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 20.74 प्रतिशत बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 229.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय 26 प्रतिशत बढ़कर 2,716.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,158.56 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च बढ़कर 2,396.99 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,862.20 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्तवर्ष 2024-25 में, कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 944.67 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 467.56 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)