दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये पर स्थिर

दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये पर स्थिर

दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये पर स्थिर
Modified Date: November 5, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: November 5, 2025 8:55 pm IST

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 3,005.83 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,746.72 करोड़ रुपये थी।

दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस सी मेहता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे दिखाते हैं कि कंपनी का रणनीतिक बदलाव और अनुशासित कामकाज मजबूत दिशा में आगे बढ़ रहा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह सफलता खास उत्पादों, ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान और बदलते बाजार हालात में तेजी से काम करने की हमारी क्षमता का परिणाम है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में