Defence Stocks: Tata Steel दौड़ा, Infosys चमका, लेकिन BEL टिका रहा वहीं का वहीं, जानें क्यों?
Defence Stocks: Tata Steel दौड़ा, Infosys चमका, लेकिन BEL टिका रहा वहीं का वहीं, जानें क्यों?
(Defence Stocks, Image Credit: IBC24 News Customize)
- Tata Steel और Infosys जैसे स्टॉक्स में तेज़ी, मिड-स्मॉलकैप चमके
- BEL का शेयर 364.50 रुपये पर स्थिर, तिमाही नतीजे बेहतर होने के बावजूद
- ब्रोकरेज हाउस टारगेट से निराश निवेशक, BEL में दिखी सुस्ती
Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। बीते एक महीने में कई डिफेंस स्टॉक्स 30% तक चढ़ चुके हैं। लेकिन इस तेजी के माहौल में एक ऐसा स्टॉक भी है जो सुस्त दिखाई दिया है और वो है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का स्टॉक।
BEL के तिमाही नतीजे मजबूत के बाद भी शेयर में सुस्ती
BEL ने सोमवार को चौथी तिमाही के अपने ऑपरेशनल रिजल्ट्स जारी किए, जो अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा और कई ब्रोकरेज हाउस ने इसे ‘Overweight’ की रेटिंग दी है। इसके बावजूद मंगलवार को BEL का शेयर 364.50 रुपये पर स्थिर नजर आया, यानी किसी भी दिशा में कोई हलचल नहीं देखी गई।
ब्रोकरेज फर्म के टारगेट्स में दिखी सतर्कता
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, BEL के शेयरों में सुस्ती के पीछे एक कारण ब्रोकरेज फर्मों के सतर्क टारगेट्स भी हो सकते हैं। Morgan Stanley ने BEL पर कोई नया टारगेट नहीं दिया और शेयर को 364 रुपये के स्तर पर ही बनाए रखा है, जो कि इसका मौजूदा बाजार मूल्य है। वहीं, JP Morgan ने शेयर का टारगेट 396 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 8% का संभावित अपसाइड को बताता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



