दिल्ली: जीएसटी अधिकारियों ने धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाने पर व्यवसायी को गिरफ्तार किया

दिल्ली: जीएसटी अधिकारियों ने धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाने पर व्यवसायी को गिरफ्तार किया

दिल्ली: जीएसटी अधिकारियों ने धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाने पर व्यवसायी को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 3, 2022 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सीजीएसटी दिल्ली पश्चिम के अधिकारियों ने बुधवार को लगभग आठ करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का धोखाधड़ी से लाभ उठाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीजीएसटी दिल्ली पश्चिम कमिश्नरेट ने एक स्टील फर्म के खिलाफ जांच की।

बयान के मुताबिक करण कुमार अग्रवाल ने अपने स्वैच्छिक बयानों में स्वीकार किया कि वह नियति स्टील्स के दिन-प्रतिदिन के लेनदेन और संचालन को देखते हैं।

 ⁠

बयान में आगे बताया गया कि उक्त फर्म ने कथित रूप से बेनामी संस्थाओं से 7.7 करोड़ रुपये का आईटीसी हासिल किया। इस सिलसिले में अग्रवाल को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 132 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में