दिल्ली के मंत्री की कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने, सीएसआर से चार्जिंग स्टेशन लगाने की अपील

दिल्ली के मंत्री की कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने, सीएसआर से चार्जिंग स्टेशन लगाने की अपील

दिल्ली के मंत्री की कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने, सीएसआर से चार्जिंग स्टेशन लगाने की अपील
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: March 14, 2021 3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को कंपनियों से अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने तथा सीएसआर कोष से चार्जिंग स्टेशन लगाने की अपील की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी मुहिम ‘स्विच दिल्ली’ के तहत यह अपील की। इस मुहिम के छठे सप्ताह में इस बात पर जोर दिया जायेगा कि किस तरह से कॉरपोरेट जगत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में जागरुकता फैला सकता है।

गहलोत ने कहा कि दिल्ली स्थित कंपनियों ने असाधारण प्रदर्शन किया है और शहर को इकोनॉमिक हब बनाया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में भी दिल्ली की कंपनियों से अगुवाई करने की अपील की।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार कॉर्पोरेट्स से अपील करती है कि वे अपने वाहन बेड़े को ईवी में स्विच करें। हम उनसे अधिक से अधिक व्यक्तियों को ईवी पर स्विच करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये अपने कार्यालय परिसर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की भी अपील करते हैं।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में