सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग 5,595 मेगावाट पर पहुंची

सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग 5,595 मेगावाट पर पहुंची

सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग 5,595 मेगावाट पर पहुंची
Modified Date: January 2, 2026 / 09:54 pm IST
Published Date: January 2, 2026 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी और नए साल के जश्न की वजह से बिजली की अधिकतम मांग शुक्रवार को बढ़कर 5,595 मेगावाट तक पहुंच गई। बिजली वितरण कंपनियों ने यह जानकारी दी।

बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. और बीएसईएस ने बताया कि बृहस्पतिवार को यह मांग 5,603 मेगावाट थी, जो सर्दियों में अब तक का तीसरा उच्चतम रिकॉर्ड है। दोनों कंपनियों ने अधिकतम मांग को पूरा करने का दावा किया है।

बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीआरपीएल (बिजली वितरण कंपनी, दिल्ली) और बीवाईपीएल (बिजली वितरण कंपनी, यमुना) वितरण कंपनियां अपने 53 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सर्दियों के दौरान निर्बाध और विश्वसनीय बिजली सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

 ⁠

उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने बयान में कहा कि बिजली की मांग में यह बढ़ोतरी मौजूदा मौसम और विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते विद्युत उपयोग के कारण हो रही है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के वितरण क्षेत्र में अधिकतम मांग 1,741 मेगावाट तक पहुंची, जो इस मौसम की अब तक की सबसे अधिक मांग है। मांग में तेज वृद्धि के बावजूद कंपनी ने अपने वितरण क्षेत्र में बढ़ी हुई मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस बार सर्दियों के मौसम में दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 6,000 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और दिन भर मौसम ठंडा बना रहा।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दो से पांच जनवरी के बीच कुछ हिस्सों में शीत लहर के प्रभाव की आशंका है।

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण


लेखक के बारे में