Vande Bharat Express Train: कन्फर्म टिकट है जरूरी! रेलवे ने जारी किया बड़ा फरमान! इस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा पर लगेगा भारी जुर्माना, फाइन जानकर हो जाएंगे हैरान

Vande Bharat Express Train: कन्फर्म टिकट है जरूरी! रेलवे ने जारी किया बड़ा फरमान! इस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा पर लगेगा भारी जुर्माना, फाइन जानकर हो जाएंगे हैरान

Vande Bharat Express Train: कन्फर्म टिकट है जरूरी! रेलवे ने जारी किया बड़ा फरमान! इस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा पर लगेगा भारी जुर्माना, फाइन जानकर हो जाएंगे हैरान

Vande Bharat Express Train/ symbolic

Modified Date: January 2, 2026 / 06:50 pm IST
Published Date: January 2, 2026 5:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा?
  • 2100 यात्रियों से वसूले गए 40 लाख रुपए
  • वंदे भारत में सख्ती का नया नियम

जोधपुर: Vande Bharat Express Train: जोधपुर मंडल से संचालित होने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अब तक कुल 2100 यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैं। उनसे कुल 40.39 लाख रुपए की वसूली की गई है, जिसमें 18.57 लाख रुपए जुर्माने की राशि शामिल है। रेलवे अधिनियम, 1989 के प्रावधानों के तहत यात्रा किराया सहित भारी जुर्माना वसूला जा रहा है, जो सामान्य ट्रेनों की तुलना में कहीं अधिक है।

वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा? (vande bharat express news)

Vande Bharat Express Train: जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की प्रतिष्ठित प्रीमियम सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें बिना कन्फर्म टिकट, स्टैंडिंग, प्लेटफॉर्म टिकट अथवा अनारक्षित यात्रा की अनुमति नहीं है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। त्रिपाठी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी दरवाजे स्वचालित हैं। प्लेटफॉर्म पर परिचितों/परिजनों को ट्रेन के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है। अनजाने में ट्रेन में रह जाने की स्थिति में भी इसे बिना टिकट यात्रा माना जाएगा, जिस पर जुर्माना लगेगा। त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल कन्फर्म टिकट होने पर ही वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करें।

जुर्माने की दरें

  • जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस: बिना टिकट यात्रा पर 855 रुपए तक जुर्माना।
  • जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: न्यूनतम 2385 रुपए तक जुर्माना।

यह भी पढ़ें

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।