हैदराबाद में दुर्घटना में जान गंवाने वाले ‘डिलीवरी ब्वॉय’ का कंपनी से कोई संबंध नहीं था: जेप्टो

हैदराबाद में दुर्घटना में जान गंवाने वाले ‘डिलीवरी ब्वॉय’ का कंपनी से कोई संबंध नहीं था: जेप्टो

हैदराबाद में दुर्घटना में जान गंवाने वाले ‘डिलीवरी ब्वॉय’ का कंपनी से कोई संबंध नहीं था: जेप्टो
Modified Date: January 12, 2026 / 12:10 pm IST
Published Date: January 12, 2026 12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) त्वरित वाणिज्य कंपनी जेप्टो ने सोमवार को कहा कि हैदराबाद में सड़क हादसे में जान गंवाने वाला ‘डिलीवरी ब्वॉय’ न तो कंपनी से जुड़ा था और न ही दुर्घटना के समय कंपनी के किसी ऑर्डर की आपूर्ति कर रहा था।

हैदराबाद में पांच जनवरी को शाम करीब पांच बजे हुए एक भीषण हादसे का ‘सीसीटीवी फुटेज’ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें एक ‘डिलीवरी ब्वॉय’ अपनी मोटरसाकिल से गिरकर बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर त्वरित आपूर्ति सेवा देने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को हवा दी।

 ⁠

जेप्टो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक संदेश में पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति कंपनी से कोई संबंध नहीं था।

कंपनी ने कहा, ‘‘ हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस व्यक्ति का जेप्टो से संबद्ध नहीं था और दुर्घटना के समय वह जेप्टो के लिए आपूर्ति का काम नहीं कर रहा था। हमारे स्टोर नेटवर्क के ‘डेटाबेस’ की गहन जांच, चेहरे की पहचान और सीसीटीवी फुटेज का खंगालने के बाद इसकी पुष्टि की गई है। हम मेहदीपटनम थाने के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और प्रारंभिक गलतफहमी को दूर करने के लिए हमने अपने निष्कर्ष प्रस्तुत कर दिए हैं।’’

जेप्टो ने कहा कि उसके सभी ‘डिलीवरी पार्टनर’ एक व्यापक बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं जिसमें 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना ‘कवर’ और एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा शामिल है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इस मामले में कोई दावा नहीं किया गया है। वह व्यक्ति हमारे आपूर्ति दल का हिस्सा नहीं था। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’’

इस दुर्घटना के बाद तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (टीजीपीडब्ल्यूयू) ने ‘गिग’ कर्मचारियों के लिए आपूर्ति की समयसीमा और हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को समय पर सहायता न मिलने को लेकर चिंता जाहिर की है।

‘डिलीवरी पार्टनर’, ‘फ्रीलांसर’ आदि जैसे अस्थायी कामगार ‘गिग वर्कर’ की श्रेणी में आते हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में