स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जेम पोर्टल का पुरस्कार मिला
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जेम पोर्टल का पुरस्कार मिला
नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को सरकारी खरीद मंच जेम पोर्टल से जुड़ा पुरस्कार मिला है।
क्रेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह, 2023 में विभाग को यह पुरस्कार वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे बड़ी एकल-बोली खरीद के लिए मिला। ।
यह कार्यक्रम सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने आयोजित किया था।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सलाहकार राजीव वधावन ने वाणिज्य भवन में एक समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से पुरस्कार प्राप्त किया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



