वित्त आयोग के चेयरमैन ने कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी डीएफआई बनाया जाए

वित्त आयोग के चेयरमैन ने कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी डीएफआई बनाया जाए

वित्त आयोग के चेयरमैन ने कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी डीएफआई बनाया जाए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 26, 2021 3:29 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के गठन की जोरदार शब्दों में वकालत की है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 20,000 करोड़ रुपये के डीएफआई की तर्ज पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी विकास वित्त संस्थान बनाया जाना चाहिए।

सिंह ने कहा कि इससे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने एक-समान स्वास्थ्य देखभाल संहिता (एचसीसी) की भी जरूरत बताई।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से अखिल भारतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा की स्थापना की जानी चाहिए।

 ⁠

सिंह ने नैटहेल्थ के वार्षिक शिखर सम्मेलन को शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए विकास वित्त संस्थान की बेहद जरूरत है। बजट में निवेश को प्रोत्साहन के लिए 20,000 करोड़ रुपये के कोष के स्थापना की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य क्षेत्रों मसलन नाबार्ड (कृषि), एनएचबी (आवास) और टीएफसीआई (पर्यटन) की तरह ही स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए डीएफआई की जरूरत है।’’

वित्त आयोग के चेयरमैन ने कहा कि इस तरह की पहल से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी। इससे कोष का उचित इस्तेमाल भी सुनिश्चित हो सकेगा।

उन्होंने स्वास्थ्य बीमा प्रणाली को सर्वव्यापी बनाने पर भी जोर दिया।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में