डीजीसीए ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया

डीजीसीए ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया

डीजीसीए ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया
Modified Date: November 7, 2023 / 06:13 pm IST
Published Date: November 7, 2023 6:13 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं से जुड़े मानदंडों का पालन न करने पर एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नियामक ने पिछले साल यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित करने पर नागरिक उड्डयन आवश्यकता (सीएआर) के प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि वह मई 2023 से विभिन्न प्रमुख हवाई अड्डों पर अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों का निरीक्षण कर रहा है।

 ⁠

डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एयर इंडिया संबंधित सीएआर प्रावधानों का अनुपालन नहीं कर रहा था।

बयान के अनुसार ऐसे में एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर सीएआर के प्रावधानों का अनुपालन न करने पर जवाब मांगा गया है।

कारण बताओ नोटिस के बारे में एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में