डीजीसीए ने विमान कमांडरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस सेवा शुरू की
डीजीसीए ने विमान कमांडरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस सेवा शुरू की
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (एटीपीएल) के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस (ईपीएल) सेवाएं शुरू की हैं।
एटीपीएल लाइसेंस मुख्य रूप से एयरलाइन के कैप्टन और कमांडरों को जारी किए जाते हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ईपीएल एक सुरक्षित डिजिटल लाइसेंस है जो छेड़छाड़ को रोकने के साथ-साथ वास्तविक समय में सत्यापन की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसे नियामक के ई-जीसीए मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है और विमानन कंपनियां बढ़ते हवाई यातायात को देखते हुए अपने बेड़े का विस्तार कर रही हैं। इसके चलते पायलट की मांग में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इससे पहले, फरवरी 2025 में डीजीसीए ने व्यावसायिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) और फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर (प्रतिबंधित) लाइसेंस (एफआरटीओएल) के लिए ईपीएल सेवाएं शुरू की थीं।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


