सुरक्षा निगरानी दायित्व के तहत डीजीसीए ने 4,378 निगरानी गतिविधियां कीं

सुरक्षा निगरानी दायित्व के तहत डीजीसीए ने 4,378 निगरानी गतिविधियां कीं

सुरक्षा निगरानी दायित्व के तहत डीजीसीए ने 4,378 निगरानी गतिविधियां कीं
Modified Date: December 22, 2022 / 07:39 pm IST
Published Date: December 22, 2022 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सुरक्षा निरीक्षण दायित्व के तहत इस साल अबतक 4,378 निगरानी गतिविधियां की हैं।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस साल अब तक तीन परिचालकों को अनुसूचित हवाई परिवहन सेवा के लिए हवाई परिचालक परमिट जारी किया है। ये परिचालक – जीएसईसी मोनार्क और डेक्कन एविएशन (इंडिया वन एयर), एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (आकाश एयर) और क्विकजेट कार्गो एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड (क्विकजेट) हैं।

डीजीसीए ने 2022 में अपने कामकाज का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि आईसीएओ का ‘कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन ऑफ इंडिया’ (आईसीवीएम) नवंबर में आयोजित किया गया था।

 ⁠

बयान में कहा गया कि इसके चलते भारत का प्रभावी कार्यान्वयन स्कोर 69.95 प्रतिशत से बढ़कर 85.49 प्रतिशत हो गया है और भारत की सुरक्षा निरीक्षण रैंकिंग 102 से सुधरकर 48 हो गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘सुरक्षा निरीक्षण दायित्व के तहत डीजीसीए ने 22 दिसंबर 2022 तक 4,378 निगरानी गतिविधियां (3,013 नियोजित और 1,365 अनियोजित) की हैं। यह किसी भी साल के मुकाबले सबसे अधिक है।”

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में