धारीवाल बिल्डटेक,ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन,बीएलएस पॉलीमर्स को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली
धारीवाल बिल्डटेक,ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन,बीएलएस पॉलीमर्स को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) निर्माण कंपनी धारीवाल बिल्डटेक, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डेटा सेंटर सेवा प्रदाता ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलीमर्स को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने की मंजूरी मिल गई है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को दी जानकारी के अनुसार, ये तीनों आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित होंगे जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं होगा।
कंपनियों ने अप्रैल और सितंबर के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। 15-19 दिसंबर के बीच इन्हें सेबी से इसकी मंजूरी मिल गई।
कंपनियों के आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, धारीवाल बिल्डटेक का आईपीओ 950 करोड़ रुपये के शेयर का नया निर्गम होगा। बीएलएस पॉलीमर्स भी 1.7 करोड़ शेयर का नया निर्गम पर आधारित आईपीओ लाएगा।
वहीं ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह भी नए निर्गम पर आधारित होगा।
इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



