बोलियों पर विचार करने के लिये सोमवार को होगी डीएचएफएल के कर्जदाताओं की बैठक

बोलियों पर विचार करने के लिये सोमवार को होगी डीएचएफएल के कर्जदाताओं की बैठक

बोलियों पर विचार करने के लिये सोमवार को होगी डीएचएफएल के कर्जदाताओं की बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 25, 2020 3:28 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) कर्ज में डूबी कंपनी डीएचएफएल के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) दिवाला संहिता के तहत इसके ऋण समाधान के लिए निवेशकों से मिली चार बोलियों पर विचार करने के लिये सोमवार को बैठक करेगी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

डीएचएफल के लिये अडानी समूह और पीरामल एंटरप्राइजेज समेत चार बोलियां प्राप्त हुई हैं।

अमेरिका की ओकट्री और हांगकांग की एससी लोवी ने भी समाधान योजनाएं पेश की हैं।

 ⁠

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्ज में डूबी डीएचएफएल को पिछले साल नवंबर में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेज दिया था। डीएचएफएल पहली वित्तय कंपनी है, जिसे रिजर्व बैंक ने धारा 227 का इस्तेमाल कर एनसीएलटी के पास भेजा है।

इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल को हटा दिया गया था और आर सुब्रमण्यकुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया था। वह दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत समाधान पेशेवर (आरपी) भी हैं।

सूत्रों ने कहा कि डीएचएफएल के ऋणदाता सोमवार को बैठक कर बोली पर निर्णय का फैसला करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, निवेशकों ने कम कीमत की बोलियां जमा की हैं, इसलिये कर्जदाताओं को 95,000 करोड़ रुपये की कुल देनदारियों में से 68,000 करोड़ रुपये गंवाना पड़ सकता है। अत: ऐसी संभावना है कि सीओसी सभी बोलियों को खारिज कर देगी, क्योंकि बोलियां स्वतंत्र मूल्यांककों के द्वारा कर्जदाताओं के लिये तय की गयी उचित मूल्य और परिसमापन मूल्य से काफी कम हैं।

डीएचएफएल ने इस बारे में भेजे गये एक ईमेल का जवाब नहीं दिया है।

डीएचएफएल के पास 93 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं। इनमें थोक व खुदरा संपत्तियां क्रमश: 33 हजार करोड़ रुपये और 48 हजार करोड़ रुपये हैं।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में