Sheopur Crime News: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, बड़ा भाई ही निकला युवक का हत्यारा, आरोपी ने बताई दिल दहला देने वाली वजह
Sheopur Crime News: श्योपुर जिले में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 72 घंटे में ही सुलझाकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Sheopur Crime News/Image Credit: IBC24
Sheopur Crime News: श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 72 घंटे में ही सुलझाकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया थाए वह किसी बाहरी अपराधी की करतूत नहीं बल्कि मृतक रिंकू धाकड़ के सगे भाई द्वारा दिमाग से रची गई सोची.समझी साजिश निकली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने 17 ओर 18 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात वारदात को अंजाम दिया था।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम धोवनी निवासी रिंकू धाकड़ ग्वालियर से अपने गांव लौटा था। उसने अपनी पत्नी को बताया कि वह अपने बड़े भाई राजेन्द्र धाकड़ के साथ सहसराम स्थित खेत में सरसों की फसल में पानी देने जा रहा है। शाम के समय गांव के कुछ लोगों ने रिंकू को आग तापते हुए देखा, जिसके बाद वह खेत जाने की बात कहकर निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन जब रिंकू का मोबाइल बंद मिला तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। तलाश के दौरान खेत पर बने कमरे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। जैसे ही दरवाजा खोला गयाए अंदर का दृश्य रूह कंपा देने वाला था। कमरे के भीतर रिंकू का शव जमीन पर पड़ा था। गले पर धारदार हथियार से किया गया गहरा वारए चारों ओर खून फैला हुआ था और शव को लोहे के भारी पाइप से दबाकर रखा गया था। जिससे हत्या की नृशंसता साफ झलक रही थी।
कैसे हुआ खुलासा
शुरुआती दौर में यह मामला पूरी तरह अंधा कत्ल प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, परिस्थितिजन्य प्रमाणों और गहन पूछताछ के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सच्चाई तक पहुंच बनाई। जांच में सामने आया कि मृतक का बड़ा भाई राजेन्द्र धाकड़ पिछले लगभग एक वर्ष से अपने ही भाई की हत्या की योजना बना रहा था। उसने खेत के कमरे में पहले से ही एक धारदार हथियार छिपाकर रखा था। साजिश के तहत राजेन्द्र ने रिंकू को पानी देने के बहाने खेत पर बुलाया था। वहां उसे जमकर शराब पिलाई और फिर अपने साथी रामसिंह उर्फ भूरा धाकड़ के साथ मिलकर गडा से गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। गसवानी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त गडसा बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय विजयपुर में पेश किया गया।
पुलिस ने कही ये बात
इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा एसडीओपी विजयपुर राघवेन्द्र सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी गसवानी रीना राजावत ने किया। उन्होंने बताया कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी और पुलिस ने सीमित समय में तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मामले को सुलझाया। इस हत्याकांड ने न केवल इलाके को स्तब्ध कर दियाए बल्कि सगे रिश्तों को शर्मसार करने वाली सच्चाई भी सामने लाई। श्योपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी शातिर क्यों न होए कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Stock Market Today 22 Dec: निवेशकों के चेहरे पर लौट सकती है मुस्कान! आज शेयर बाजार में हलचल तेज, निफ्टी को मिल सकता है नया दम
- Petrol Diesel Price 22 December 2025: इतने रुपए महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, आम जनता को जोर का झटका, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
- School Timing Change News Today: प्रदेश के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नई टाइमिंग जानें यहां

Facebook



