DHFL घोटाला मामले में सामने आई अंडरवर्ल्ड की भूमिका, CBI कर रही छोटा शकील सहित कई संदिग्धों की जांच
DHFL घोटाला मामले में सामने आई अंडरवर्ल्ड की भूमिका! DHFL scam: Role of underworld exposed, Chhota Shakeel under CBI
नयी दिल्ली: DHFL scam डीएचएफएल द्वारा कथित तौर पर किए गए देश के सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी घोटाले के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते दिख रहे हैं। सीबीआई इस संबंध में पाकिस्तान स्थित अपराधी छोटा शकील के साथ कुछ संदिग्धों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
DHFL scam उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसमें दिखाया गया है कि जनता के पैसे को कथित रूप से शकील से जुड़े लोगों को भेजा गया था। अधिकारियों ने कहा कि इस पहलू की आगे जांच की जाएगी।
Read More: मात्र 26 रुपए में विदेश घूमने का मौका, बस करना होगा ये काम फिर आराम ही आराम
उन्होंने कहा कि डीएचएफएल घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को मुंबई और पुणे में तीन स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी में उसने 40 करोड़ रुपये से अधिक की पेंटिंग और मूर्तियां बरामद कीं।

Facebook



