Diesel Kitne Rupaye Litre Hai: डीजल के रेट में 3.50 रुपए बढ़ोतरी, पेट्रोल भी खाली करेगा वाहन चालकों की जेब, ट्रांसपोर्टर्स को बड़ा झटका
Diesel ka Rate Kya Hai Aaj Ka | डीजल के रेट में 3.50 रुपए बढ़ोतरी, पेट्रोल भी खाली करेगा वाहन चालकों की जेब, ट्रांसपोर्टर्स को बड़ा झटका
Petrol diesel price reduced
बेंगलुरु: Diesel ka Rate Kya Hai Aaj Ka लोकसभा चुनाव होने के बाद अब एक बार फिर से कर्नाटक राज्य की जनता को महंगाई का जोर का झटका लगा है। कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने के फैसला लिया है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर्नाटक एल्स टैक्स (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसका साधा असर कर्नाटक के लोगों की जेब पर पड़ेगा।
पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा
Diesel ka Rate Kya Hai Aaj Ka 15 जून को राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल 3.0 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.50 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो गया है। वित्त विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बदले हुए दाम तत्काल प्रभार से लागू होंगे। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत अब 99.84 प्रति लीटर और डीजल 85.93 प्रति लीटर पर बिक रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है। ब्रेंट क्रूड 82.62 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 78.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 15 जून, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं।

Facebook



