डिश टीवी की सालाना आम बैठक 30 दिसंबर को

डिश टीवी की सालाना आम बैठक 30 दिसंबर को

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) डिश टीवी की सालाना आम बैठक (एजीएम) 30 दिसंबर को होगी। डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनी को उसके सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक ने अपने निदेशक मंडल के पुनर्गठन के लिए नोटिस भेजा हुआ है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में डिश टीवी ने कहा, ‘‘उसके निदेशक मंडल ने तीन दिसंबर, 2021 को जारी परिपत्र के जरिये शेयरधारकों की 33वीं सालाना आम बैठक 30 दिसंबर, 2021 को बुलाने का फैसला किया है।

इससे पहले डिश टीवी ने 29 नवंबर को नियामकीय मंजूरियां लेने के बाद अपनी एजीएम को एक महीने के लिए टाल दिया था।

एस्सेल समूह की कंपनी की वार्षिक आम बैठक पहले 30 नवंबर, 2021 को होनी थी।

यस बैंक लि. ने डिश टीवी को अपने प्रबंध निदेशक जवाहर गोयल और चार अन्य निदेशकों को बोर्ड से हटाने के लिए नोटिस दिया हुआ है।

यस बैंक की कंपनी में 24.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। डिश टीवी द्वारा यस बैंक की मांग को खारिज कर दिया गया है। इसके बाद यस बैंक इस मामले को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में लेकर गया है।

इससे पहले डिश टीवी ने 29 अक्टूबर को कहा था कि वह एनसीएलटी में यस बैंक की याचिका के मद्देनजर एजीएम बुलाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय मांगेगी।

भाषा अजय अजय

अजय