नेपाल-भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कारोबारी बैठक

नेपाल-भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कारोबारी बैठक

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 09:45 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 30 अप्रैल (भाषा) भारत और नेपाल के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए यहां भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कारोबारियों की बैठक आयोजित की।

कारोबारियों को आपस में मिलाने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन नेपाल निवेश बोर्ड (आईबीएन) और नेपाल भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनआईसीसीआई) के सहयोग से किया गया।

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मिलेनियम इंडिया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमआईसीसीआईए) और एनआईसीसीआई के 35 प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

ये प्रतिनिधि ऊर्जा, कृषि, निर्माण, पर्यटन, कोल्ड चेन, चिकित्सा उपकरण, वित्त, परामर्श और विधि क्षेत्र से संबंधित हैं।

एनआईसीसीआई की अध्यक्ष श्रीजना राणा ने भारतीय और नेपाली व्यवसायों के बीच सहयोग के लिए जलविद्युत, पर्यटन और कृषि को संभावित क्षेत्रों के रूप में पहचाना।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण