Dividend Stock: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FMCG कंपनी ने की 75 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा
Dividend Stock: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FMCG कंपनी ने की 75 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा
(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
- ब्रिटानिया ने अब तक 20 बार डिविडेंड दिया है, यह 21वीं बार होगा।
- इस बार का डिविडेंड अब तक का सबसे ज्यादा 75 रुपये प्रति शेयर होगा।
- कंपनी के शेयर 5454 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं, जिसमें 1.17% की दैनिक बढ़त देखी गई।
Dividend Stock: FMCG सेक्टर की फेमस कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह हर एक रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड देगी। गुरूवार को कंपनी ने इस फैसले की जानकारी शेयर बाजार को दी है। फिलहाल कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जानकारी कंपनी की 106वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के आसपास दी जा सकती है। जो 11 अगस्त 2025 को होने वाली है।
- Ravi Infrabuild Projects IPO: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी जल्द ला सकती है IPO, SEBI की स्वीकृति का इंतजार
कंपनी ने अब तक कितनी बार दिया डिविडेंड
Britiannia Industries Ltd की यह 21वीं बार है जब वह डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने पहली बार 2001 में डिविडेंड दिया था, तब यह राशि 5.5 रुपये प्रति शेयर थी। इसके बाद 2007 में 15 रुपये और 2004 में 73.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इस बार कंपनी ने इसमें बढ़ोतरी करके 75 रुपये कर दिया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है।

अब तक दो बार स्प्लिट हुआ शेयर
ब्रिटानिया के शेयरों को अब तक दो बार स्प्लिट किया गया है। पहली बार यह बंटवारा 2010 में हुआ था, जिसमें कंपनी के एक शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित किया गया था। दूसरी बार 2018 में स्प्लिट हुआ था, जिसके बाद शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई। इसके बाद से कंपनी छोटे निवेशकों को ध्यान में रखकर डिविडेंड देती आ रही है।
शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन
शुक्रवार 9 मई 2025 को ब्रिटानिया के शेयरों में 1.17% की तेजी देखने को मिली और यह 5454 रुपये पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 13% से अधिक की बढ़त देखी गई है। पिछले एक साल में इसमें 7% से अधिक की तेजी आई है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में करीब 9.74% की तेजी आई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



