डायवॉक हेल्थ की 2021 तक 20 नयी टेलीमेडिसन प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना
डायवॉक हेल्थ की 2021 तक 20 नयी टेलीमेडिसन प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) डायवॉक हेल्थ की 2021 तक देशभर में 20 नयी डिजिटल जांच प्रयोगशालाएं खोलने की योजना है। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में ऐसी एक टेलीमेडिसन प्रयोगशाला खोली है।
कोविड-19 महामारी के दौर में शारीरिक दूरी के सुरक्षा नियमों के चलते लोगों के बीच ऑनलाइन चिकित्सा को लेकर रूझान में बदलाव देखा गया है। कंपनी की यह डिजिटल प्रयोगशालाएं टेलीमेडिसन और त्वरित देखभाल की सुविधा देंगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर कणव कहोल ने एक बयान में कहा, ‘‘ डायवॉक लैब्स देशभर में अपना विस्तार कर रही है। कंपनी की योजना लखनऊ, भोपाल और जयपुर जैसे दूसरे एवं तीसरे दर्जे के शहरों में 20 नयी डिजिटल प्रयोगशाला खोलने की है।’’
उन्होंने कहा कि इससे 600 से ज्यादा लोगों रोजगार मिलेगा। साथ ही रक्त की जांच करने वाले पेशेवरों के लिए आय दोगुना करने के अवसर पैदा होंगे।
कंपनी की प्रयोगशाला को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से भी मान्यता मिली है।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



