Aidal Singh Kansana Press Conference: मोहन कैबनेट के दो साल पूरे, जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रख रहे है कृषि मंत्री, देखें लाइव
Aidal Singh Kansana Press Conference: प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना ने दो साल की उपलब्धियां का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया।
Aidal Singh Kansana Press Conference/Image Credit: IBC24
- मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं।
- सरकार के साथ-साथ मोहन कैबिनेट के भी दो साल पूरे हो चुके हैं।
- सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहें हैं।
Aidal Singh Kansana Press Conference: भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं। वहीं सरकार के साथ-साथ मोहन कैबिनेट के भी दो साल पूरे हो चुके हैं। कैबिनेट के दो साल पुरे ने उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना ने दो साल की उपलब्धियां का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया।
कृषि मंत्री ने दी अहम जानकारी
Aidal Singh Kansana Press Conference: कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना ने बताया कि, कृषि विभाग का बजट 2002- 03 में 600 करोड़ था जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 27,050 करोड़ रु हो चूका है। इसके साथ ही कृषि का रकबा 2024-25 में 297 लाख हैक्टेयर हो गया। वहीं सिंचाई क्षमता 2024-25 में 55 लाख हैक्टेयर हो गई है। कृषि मंत्री ने बताया कि, मध्य प्रदेश मक्का उत्पादन में पहले नंबर पर और दलहन उत्पादन में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश के 29 जिलों के 27 लाख 28 हजार किसानों को 1860.23 करोड़ की राहत राशि का वितरण हुआ। वर्ष 2024-25 में 35 लाख से अधिक किसानों को 275.86 करोड़ दावा भुगतान किया गया।
मोहन कैबिनेट के 2 साल पूरे, कृषि मंत्री Aidal Singh ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड #MohanCabinet #2YearsOfMohanCabinet #MadhyaPradesh #AidalSingh @DrMohanYadav51 @BJP4MP @CMMadhyaPradesh @Aidalsinghkbjp https://t.co/XyLmKqBsbd
— IBC24 News (@IBC24News) December 19, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- IPS Promotion News: आज नहीं हो पायेगा प्रदेश के IPS अफसरों के प्रमोशन पर फैसला.. इस वजह से टल गई DPC की प्रक्रिया
- Honeytrap News : सावधान! हॉट हसीना शराब पिला कर बिछाती है हुस्न का जाल,फिर करती है युवकों का शिकार…वीडियो का ऐसे करती है इस्तेमाल
- Rewa Crime News: जेठ ने बहु के साथ कर दिया कांड, महिला को लहूलुहान हालत में ले जाना पड़ा अस्पताल, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Facebook



