गुरुग्राम में 63 एकड़ जमीन का स्वामित्व रखने वाली कंपनियों में शेष हिस्सेदारी खरीदेगी डीएलएफ
गुरुग्राम में 63 एकड़ जमीन का स्वामित्व रखने वाली कंपनियों में शेष हिस्सेदारी खरीदेगी डीएलएफ
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ गुरुग्राम और उसके आसपास कुल 63 एकड़ जमीन की मालिक कंपनियों की शेष हिस्सेदारी का लगभग 40 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
डीएलएफ ने 2009-10 में इन जमीन के टुकड़ों के विकास का अधिकार हासिल किया था।
डीएलएफ ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल की वित्त समिति ने इनवेकॉन प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 5.22 प्रतिशत हिस्सेदारी, विक्रम इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स में 4.48 प्रतिशत और यूनि इंटरनेशनल में 3.24 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है।
इन कंपनियों को संयुक्त रूप से ‘जमीन की मालिक कंपनियां’ कहा जाता है।
इन कंपनियों के पास गुरुग्राम और उसके आसपास संयुक्त रूप से 63 एकड़ जमीन के टुकड़े हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



