आवास, वाणिज्यिक संपत्ति कारोबार का विस्तार करेगी डीएलएफ : चेयरमैन

आवास, वाणिज्यिक संपत्ति कारोबार का विस्तार करेगी डीएलएफ : चेयरमैन

आवास, वाणिज्यिक संपत्ति कारोबार का विस्तार करेगी डीएलएफ : चेयरमैन
Modified Date: July 17, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: July 17, 2024 4:57 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के विकास के लिए अपने कारोबार का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह ने बुधवार को कहा कि कंपनी वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाने के लिए मुंबई और गोवा जैसे नए बाजारों में उतरने जा रही है।

सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिए संदेश में कहा कि कंपनी आगे भी कॉरपोरेट प्रशासन, परिचालन उत्कृष्टता और कंपनी के संस्थापकों के मूल्य को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्होंने कहा, “हमारे उत्पादों के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है। इसी विश्वास के साथ हम मुंबई और गोवा जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं।”

 ⁠

सिंह ने कहा कि कंपनी दिल्ली-एनसीआर में नई परियोजनाएं शुरू करना जारी रखे हुए है। कंपनी की रणनीति बाजार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विविध प्रकार की पेशकश लाना है।

डीएलएफ ने लक्जरी घरों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण पिछले दो वित्त वर्षों के दौरान मजबूत बिक्री बुकिंग हासिल की है।

वित्त वर्ष 2022-23 में इसने 15,058 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री की, जबकि 2023-24 में 14,778 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की।

डीएलएफ ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में बिक्री बुकिंग के लिए 15 प्रतिशत की वृद्धि यानी 17,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। कंपनी की योजना गुरुग्राम, गोवा और मुंबई में कई लक्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में