डीमार्ट का मुनाफा दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 685 करोड़ रुपये

डीमार्ट का मुनाफा दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 685 करोड़ रुपये

डीमार्ट का मुनाफा दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 685 करोड़ रुपये
Modified Date: October 11, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: October 11, 2025 5:08 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3.85 प्रतिशत बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये रहा।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 659.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 15.45 प्रतिशत बढ़कर 16,676.30 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,444.50 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) – नामित अंशुल असावा ने कहा, ”दो साल और उससे पुराने डीमार्ट स्टोर में वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।”

कंपनी ने कहा कि उसने कीमतें कम करके जीएसटी सुधारों का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान डी-मार्ट ने आठ नए स्टोर खोले, जिससे 30 सितंबर, 2025 तक उसके स्टोरों की कुल संख्या 432 हो गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में