कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये गाड़ी? मिली ये खराबी, कंपनी ने मंगाई वापस

Do you even have this car somewhere? Found this fault, the company brought it back

कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये गाड़ी? मिली ये खराबी, कंपनी ने मंगाई वापस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: August 24, 2022 8:10 pm IST

the company brought it back: नयी दिल्ली :देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे (कंट्रोल यूनिट) को बदलने के लिए 166 डिजायर टूर एस सीरीज कि गाड़ियों को बाजार से वापस मंगा लिया है। वही गाडी के कंट्रोल यूनिट खबर पाए जाने को लेकर कंपनी ने बुधवार को कहा कि एयरबैग में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस इकाइयों को वापस लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Sarkari Naukri: सचिवालय में इस पद पर निकली है बंपर भर्ती, 1.34 लाख मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

कंपनी ने ग्राहकों को दी सलाह

the company brought it back: वही मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ियों की उत्पादन इस साल छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच हुआ है। गाड़ी में मिले इस डिफेक्ट को ठीक करने के लिए कंपनी प्रभावित वाहनों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट को मुफ्त में बदलेगी। इसी के साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदले जाने तक इन वाहनों को नहीं चलाएं। इसी के साथ ही ग्राहकों को जल्द ही गाडी के कंट्रोल यूनिट को लेकर कंपनी द्वारा सूचित किया जाएगा , ताकि वे अधिकृत वर्कशॉप पर जाकर एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलवा सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े: ‘पुष्पा द रूल’ में ये अभिनेत्री आएंगी नजर, इंस्टाग्राम पर कही ये बात


लेखक के बारे में