कर्नाटक में डोनीमलाई लौह अयस्क खान मुद्दे का हुआ समाधान: एनएमडीसी | Donnelly iron ore mine issue resolved in Karnataka: NMDC

कर्नाटक में डोनीमलाई लौह अयस्क खान मुद्दे का हुआ समाधान: एनएमडीसी

कर्नाटक में डोनीमलाई लौह अयस्क खान मुद्दे का हुआ समाधान: एनएमडीसी

कर्नाटक में डोनीमलाई लौह अयस्क खान मुद्दे का हुआ समाधान: एनएमडीसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 4, 2020 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने शु्क्रवार को कहा कि कर्नाटक की डोनीमलाई लौह अयस्क खान का लंबे से लंबित मुद्दा सुलझा लिया गया है और इसके साथ ही इस ब्लॉक की पट्टा बढ़ाने का समझौता कर लिया गया है।

एनएमडीसी लिमिटेड ने नवंबर 2018 में कर्नाटक की इस खान में परिचालन को निलंबित करने की सूचना दी। कर्नाटक सरकार ने नवीनीकरण के लिए इस खान के लौह अयस्क की बिक्री पर 80 प्रतिशत तक प्रीमियम लगाने का फैसला किया था। इसके करण कंपनी ने वहां लौह अयस्क निकासी का काम रोक दिया था।

इस खान के बारे में ब्यौरा साझा करते हुये एनएमडीसी ने कहा कि इस खान के दायरे में 597.54 हेक्टेयर क्षेत्र है और इसमें 14.90 करोड़ टन संसाधन उपलब्ध होने का अनुमान है।

कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘डोनीमलाई आयरन ओर माइन (एमएल नंबर 2396) का लंबे समय से लटका पड़ा मुद्दा सरकार के प्रयासों से अंतत: सुलझा लिया गया है। एमएमडीआर कानून 1957 की धारा 31 में भारत सरकार को मिले अधिकारों के तहत भारत सरकार की डोनीमलाई आयरन ओर के पट्टे को आगे बढ़ाने के लिये कर्नाटक सरकार और इस्पात मंत्रालय के साथ एक सहमति हुई है।’’

वक्तव्य में कहा गया है कि इस खान में परिचालन शुरू होने से देश में लौह अयस्क का सालाना उत्पादन 70 लाख टन तक बढ़ेगा। इसके साथ ही लौह अयस्क के मौजूदा ऊंचे दाम को देखते हुये इस खान के कामकाज शुरू करने से सरकारी खजाने में सालाना करीब 1,100 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्रापत होगा।

कंपनी ने कहा है कि खान के चालू होने से हजारों को लोगों को प्रत्यक्षा रोजगार मिलेगा और कई लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी रोजी रोटी चलाने का अवसर उपलब्ध होगा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

लेखक के बारे में